दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हाल ही में वनडे सीरीज का अंत हुआ है और उस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया था। वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच पहला टी20 मैच खेला गया और इस मैच को भी दक्षिण अफ्रीका ने 34 रनों से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 17.2 ओवरों में 126 रन पर ही सिमट गई और मुकाबले को 34 रन से हार गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों ओपनर 11 रन पर पवेलियन लौट गए। हालांकि तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए फैफ डू प्लेसी ने डेब्यू कर रहे रैसी वैन डर ड्यूसेन के साथ मिलकर स्कोर को बढ़ाना जारी रखा।
इस दौरान डू प्लेसी बेहद आक्रामक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे। डू प्लेसी ने आउट होने से पहले 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 5 चौके, 2 छक्के भी लगाए। डू प्लेसी के आउट होने के बाद ड्यूसेन और मिलर ने स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों ने टीम का स्कोर 139 तक पहुंचा दिया। तेजी से रन बनाने के चक्कर में मिलर (39) रन पर आउट हो गए। वहीं, ड्यूसेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिर में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के सामने 161 रनों का लक्ष्य रखा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम कभी भी मैच में नजर नहीं आई और टीम ने लगातार विकेट खोए। इस दौरान पीटर मूर ( 21 गेंदों में 44 रन), ब्रैंडन मवूटा ( 14 गेंदों में 28 रन) ने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन दोनों की पारी टीम को जीत नहीं दिया सकी और पूरी टीम 17.2 ओवरों में 126 पर सिमट गई।