नई दिल्ली: अभी तक भारतीय फैंस के मन में एक ही सवाल उठता था कि क्या भारत में कभी ब्रेट ली, शोएब अख्तर, शेन बॉन्ड, ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज नहीं होंगे? क्या भारत को कभी 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज नहीं मिलेंगे? लेकिन अब उन फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि भारत को भी दो ऐसे तेज गेंदबाज मिल गए हैं जो लगातार 140 किमी/घंटे के ऊपर और 150 किमी/घंटे के करीब की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ऐसा है, तो ये गेंदबाज आखिर हैं कौन और ये हैं कहां? तो हम आपकी बेसब्री के ज्यादा ना बढ़ाते हुए बता दें कि ये दोनों गेंदबाज इस समय न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
150 किमी/घंटे के करीब फेंकते हैं गेंद: 150 किमी/घंटे के करीब की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों का नाम है शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी। दोनों गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी रफ्तार से हर किसी को चौंका दिया। रफ्तार के अलावा दोनों का प्रदर्शन भी काबिलेतारीफ था। मावी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज गेंद 144.5 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकी, वहीं उनकी औसत स्पीड 141.2 किमी/घंटे की रही। दूसरी तरफ नागरकोटी ने सबसे तेज गेंद 146.8 किमी/घंटे की रफ्तार से फेंकी और उनकी औसत स्पीड 143.6 किमी/घंटे रही।
किया शानदार प्रदर्शन: दोनों गेंदबाजों ने अपनी तूफानी रफ्तार से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। नागरकोटी ने 7 ओवर में 29 रन देकर 3, जबकि मावी ने 8.5 ओवर में 45 रन 3 खिलाड़ियों को आउट किया।
गांगुली, सहवाग ने की तारीफ: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने दोनों गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। गांगुली ने ट्वीट करते हुए विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण और बीसीसीआई से इन पर ध्यान देने को कहा और लिखा, 'अंडर-19 विश्व कप में मावी और नागरकोटी जैसे तेज गेंदबाजों पर नजर रखें। दोनों न्यूजीलैंड में 145 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी र रहे हैं। शानदार।'
वहीं सहवाग ने दोनों की स्पीड के आंकड़े पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमारे खिलाड़ियों की खतरनाक स्पीड। ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराकर बेहतरीन शुरुआत। जीत की भूख बरकरार रहे और हम इस लय को बनाए रखें।'