Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सौरव गांगुली ने विराट कोहली से की ख़ास बातचीत, साझा किया ये 'मंत्र'

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर सौरव गांगुली ने विराट कोहली से की ख़ास बातचीत, साझा किया ये 'मंत्र'

सौरव गांगुली ने कोहली से बात करते हए कहा था कि वह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीद कर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 14, 2020 19:00 IST
Sourav Ganguly and Virat Kohli
Image Source : PTI Sourav Ganguly and Virat Kohli

कोरोना महामारी के बीच जहां इंग्लैंड में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो चुकी है वहीं टीम इंडिया को भी इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के लम्बे दौरे पर जाना है। जिसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी इस ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से क्या ख़ास बातचीत हुई है। 

पिछली बार साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हराया था। जिस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनके प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बाल टेम्परिंग बैन के कारण नहीं खेल रहे थे। हलांकि इस बार ये दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। मगर इस बात को लेकर सौरव गांगुली बिलकुल भी चिंतित नहीं है और उन्हें कोहली की टीम पर पूरी तरह से भरोसा है। जिसके बारे में गांगुली ने कोहली से बात करते हए कहा था कि वह ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की जीत की उम्‍मीद कर रहे हैं।

गांगुली ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं इस सीरीज के बारे में विराट कोहली से बात कर चुका हूं। मैंने कहा कि आप विराट कोहली हैं तो आपका स्‍तर ऊंचा है। जब आप खेलने जाएंगे तो अपनी टीम के साथ जाएंगे। मैं आपको टीवी पर देखूंगा। मैं सिर्फ यह उम्‍मीद नहीं करूंगा कि आप अच्‍छा खेलेंगे। मैं आपके जीतने की उम्‍मीद करूंगा। इसलिए मेरे लिए तो यही है क्‍योंकि आपने मानक स्‍थापित किए हैं। यह किसी और की बात नहीं। तो आपको अपने स्‍तर पर खरा उतरना होगा।'

गांगुली ने आगे कहा कि वह लगातार कोहली से संपर्क में हैं और मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के बीच खिलाड़‍ियों के फिटनेस स्‍तर की जानकारी ले रहे हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैंने कोहली से कहा कि आपको फिट रहना है। आप 6 महीने क्रिकेट नहीं खेलिए, आप ऐसा नहीं चाहेंगे कि तेज गेंदबाज लौटे और चोटिल हो जाएं। उन्‍हें ट्रेनिंग की जरूरत है। मगर ट्रेनिंग और क्रिकेट मैच खेलने में फर्क हैं।'

ये भी पढ़ें - कार्लोस ब्रेथवेट ने ठोंका दावा, विंडीज को टेस्ट क्रिकेट में करना है राज तो बस इस चीज में करना होगा सुधार

गांगुली ने कहा, 'आपको ध्‍यान देना होगा कि आपके सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाज दौरे के लिए तैयार रहे और फिट रहे। चाहे शमी हो बुमराह, इशांत हो या पांड्या, वो जब ऑस्‍ट्रेलिया पहुंचे तो अपनी सर्वश्रेष्‍ठ मैच फिटनेस में रहे।'

बता दें कि टीम इंडिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ 3 दिसंबर से चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज व तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement