पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच को लेकर बड़ा बयान दिया है। आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के एडवाइजर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोटिंग को अगले भारतीय कोच का मुख्य दावेदार बताया है। उनका कहना है कि पॉन्टिंग में वे सभी खूबियां हैं जो एक कोच में होनी चाहिए। गौरतलब है कि रिकी पोटिंग भी आईपीएल में गांगुली के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कि पोटिंग एक मजबूत दावेदार हैं। उन्होंने कहा, "अगर आप साख की बात करें तो बेशक वह एक मजबूत दावेदार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए आपको पॉन्टिंग से पूछना होगा कि क्या वह 8-9 महीने अपने घर से दूर रहने के लिए तैयार हैं? लेकिन जहां तक साख की बात है तो वह एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं।" आपको बता दें कि गांगुली (एडवाइजर) और रिकी पोटिंग (मुख्य कोच) के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2012 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है। कई सालों के बाद पहली बार दिल्ली की टीम खिताब जीतने की प्रमुख दावेदार टीम लग रही है।
बता दें कि अभी रवि शास्त्री भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। भारतीय टीम के कोच का चयन सलाहकार समिति के सदस्य करते हैं और इस समिति में सचिन और लक्ष्मण के अलावा गांगुली मुख्य सदस्य हैं। कभी ऑन फील्ड एक दूसरे के विरोधी रहे पोटिंग और गांगुली अब अच्छे दोस्त हैं। दादा ने पोटिंग के साथ अपने अनुभव को लेकर कहा कि अब हम काफी अच्छे दोस्त हैं। बीते कुछ वर्षों में हमारा रिश्ता मजबूत हुआ है।