भारतीय क्रिकेट टीम के टीम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने पद से त्यागपत्र नहीं दिया है। कूलिंग-ऑफ पीरियड के नियमअनुसार भारतीय क्रिकेट प्रशासन में गांगुली के 6 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में उन्हें अब तीन साल के लिए ब्रेक पर जाना होगा। इसके बाद ही वह भारतीय क्रिकेट में कोई पद हासिल कर सकते हैं।
हालांकि इस बीच बीसीसीआई ने कूलिंग ऑफ पीरियड के नियम में संशोधन को लेकर सुप्रीम में अर्जी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई अगले महीने 17 अगस्त को होनी है। ऐसे में माना जा रहा है की वह तब इस पद पर बने रहेंगे।
बीसीसीआई के संविधान के नियम के अनुसार अगर अध्यक्ष पक्ष खाली होता है तो उसे 45 दिनों की अवधि में भरा जाना चाहिए लेकिन मामला अभी अदालत में है ऐसे में अगले आदेश तक गांगुली इस पद पर बने रह सकते हैं।
वहीं इस बीच गांगुली आईसीसी चेयरमैन पद से लिए अपना नाम दे सकते हैं लेकिन इससे लिए भी उन्हें बीसीसीआई से मंजूरी लेनी होगी।