Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर समाप्त हुआ सौरव गांगुली का कार्यकाल

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर समाप्त हुआ सौरव गांगुली का कार्यकाल

बीसीसीआई के संविधान के नियम के अनुसार अगर अध्यक्ष पक्ष खाली होता है तो उसे 45 दिनों की अवधि में भरा जाना चाहिए लेकिन मामला अभी अदालत में है ऐसे में अगले आदेश तक गांगुली इस पद पर बने रह सकते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : July 27, 2020 14:47 IST
sourav ganguly,bcci president,ipl 2020,jay shah,bcci supreme court hearing,bcci,cricket,featured,lat
Image Source : AP sourav ganguly

भारतीय क्रिकेट टीम के टीम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने पद से त्यागपत्र नहीं दिया है। कूलिंग-ऑफ पीरियड के नियमअनुसार भारतीय क्रिकेट प्रशासन में गांगुली के 6 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में उन्हें अब तीन साल के लिए ब्रेक पर जाना होगा। इसके बाद ही वह भारतीय क्रिकेट में कोई पद हासिल कर सकते हैं।

हालांकि इस बीच बीसीसीआई ने कूलिंग ऑफ पीरियड के नियम में संशोधन को लेकर सुप्रीम में अर्जी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई अगले महीने 17 अगस्त को होनी है। ऐसे में माना जा रहा है की वह तब इस पद पर बने रहेंगे।

बीसीसीआई के संविधान के नियम के अनुसार अगर अध्यक्ष पक्ष खाली होता है तो उसे 45 दिनों की अवधि में भरा जाना चाहिए लेकिन मामला अभी अदालत में है ऐसे में अगले आदेश तक गांगुली इस पद पर बने रह सकते हैं।

वहीं इस बीच गांगुली आईसीसी चेयरमैन पद से लिए अपना नाम दे सकते हैं लेकिन इससे लिए भी उन्हें बीसीसीआई से मंजूरी लेनी होगी।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement