Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौरव गांगुली ने किया याद, जब सचिन और हरभजन के मजाक से छोड़ना चाहते थे टीम इंडिया की कप्तानी

सौरव गांगुली ने किया याद, जब सचिन और हरभजन के मजाक से छोड़ना चाहते थे टीम इंडिया की कप्तानी

जब सौरव गंगुली को टीम इंडिया ने अप्रैल फूल बनाया तो वो समझ नहीं पाए और कप्तानी से हटने तक का फैसला कर चुके थे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 30, 2020 21:16 IST
Sourav Ganguly
Image Source : GETTY Sourav Ganguly

साल में जब भी अप्रैल का महीना आता है तो लोग एक दूसरे को अप्रैल फूल बनाने लगते हैं। कुछ इसी तरह का किस्सा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गंगुली ने भी याद किया है। जब उन्हें टीम इंडिया ने अप्रैल फूल बनाया तो वो समझ नहीं पाए और कप्तानी से हटने तक का फैसला कर चुके थे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गंगुली ने अनएकेडेमी एप पर अपने एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए गांगुली ने कहा, "मैं उसे हमेशा याद रखूंगा, मैं तब पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना रहा था। मैं टीम का कप्तान था। मुझे याद है अप्रैल फूल वाले दिन, मुझे याद भी नहीं था कि उस दिन अप्रैल फूल है और खिलाड़ी मजाक भी कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "मै रन नहीं कर पा रहा था इसलिए मैं थोड़ा निराश था। मैं जैसे ही ड्रेसिंग रूम में गया टीम के खिलाड़ी एक साथ आ गए सचिन और हरभजन कह रहे थे कि आपने टीम के बारे में जो मीडिया में कहा उससे हम लोग निराश हैं। मैंने कहा, मैंने क्या कहा। उन्होंने कहा कि अखबारों में खबर है कि टीम जिस तरह से खेल रही है आप उससे खुश नहीं हैं।"

गांगुली ने कहा कि जो उन्होंने सुना उसे सुनकर वह निराश हो गए थे और कप्तानी से इस्तीफा देने को भी तैयार थे।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, "मैंने उन लोगों से कहा कि अगर आप लोगों को लगता है कि मैं टीम के खेलने के तरीके से निराश हूं और मैंने कुछ गलत किया है तो मैं कप्तानी से इस्तीफा दे देता हूं। यह कहकर मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया। कुछ देर बाद मैंने देखा कि हर कोई हंस रहा है।"

गांगुली ने बताया कि हरभजन ने फिर उन्हें इस मजाक के बारे में बताया था।

गांगुली ने कहा, "मैं उस समय काफी निराश था और थोड़ा हैरान भी। तभी हरभजन ने उचकते हुए कहा अप्रैल फूल।" गांगुली ने कहा कि इस मजाक ने उनके लिए अच्छा काम किया और उनकी फॉर्म वापस आ गई।

उन्होंने कहा, "उस चीज ने मेरे लिए काम किया क्योंकि मैं फिर उस सीरीज में अच्छा खेला। यह बताता है कि मेरे खिलाड़ी मेरे लिए सोचते हैं। मैं रन नहीं कर रहा था और वो लोग चाहते थे कि मैं अच्छा महसूस करूं।"

( with input form Ians )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement