Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौरव गांगुली ने इस तस्वीर के साथ याद किया अपना डेब्यू टेस्ट मैच, जब इंग्लैंड के छुडाए थे छक्के

सौरव गांगुली ने इस तस्वीर के साथ याद किया अपना डेब्यू टेस्ट मैच, जब इंग्लैंड के छुडाए थे छक्के

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लॉकडाउन के बीच अपने डेब्यू टेस्ट मैच को याद किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : May 06, 2020 20:44 IST
Sourav Gnaguly
Image Source : GETTY Sourav Gnaguly

कोलकाता| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ( बीसीसीआई ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लॉकडाउन के बीच अपने डेब्यू टेस्ट मैच को याद किया है। उन्होंने क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर डेब्यू टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग करते हुए एक शानदार तस्वीर को शेयर किया है।

गौरतलब है कि गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 को पदार्पण किया था। जिसके बारे में फोटो शेयर करते हुए उन्होंने इन्स्टाग्राम पर लिखा, "यादें, 1996 में पदार्पण मैच से एक दिन पहले लॉर्ड्स पर ट्रेनिंग।"

अपने पहले ही टेस्ट मैच में गांगुली ने 131 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की जगह एशेज और भारत-पाक क्रिकेट पर करना चाहिए फोकस – ब्रेड हॉग

बता दें कि गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। वह भारत के सफलतम कप्तानों में गिने जाते हैं। मौजूदा समय में वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे पहले वो बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

( With input from Ians )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement