महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को ही उनका उत्तराधिकारी मान रही है। इस बात का पता इस चीज से भी चलता है कि लगातार बैटिंग और कीपिंग में फ्लॉप होने के बावजूद टीम इंडिया उसे लगातार मौके दे रही है। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी पंत की तारीफ की है और उन्हें स्पेशल टैलेंट बताया है।
सौरव गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा 'टीम में चयन का काम चयनकर्ताओं का है, लेकिन ऋषभ पंत एक स्पेशल टैलेंट है और हमने देखा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैचों में उन्होंने किस अंदाज में बल्लेबाजी की। टेस्ट क्रिकेट में उसके रिकॉर्ड अच्छे है, लेकिन आखिरी फैसला चयनकर्ताओं का होगा।'
वहीं भारत टीम का पहला पिक बॉल टेस्ट भी सौरव गांगुली की वजह से ही हो पाया था। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था और उसे जीता था। इस टेस्ट मैच में स्टेडियम खचा-खच भरे हुए थे। जब गांगुली से पूछा गया कि आगमी सीरीजों में पिंक बॉल टेस्ट और देखने को मिलेंगे? इसपर उन्होंने कहा 'हम इस पर अन्य क्रिकेट बोर्ड से चर्चा कर रहे हैं, लेकिन पिंक बॉल टेस्ट ने भारत में काफी लोकप्रियता बटौरी है।'
सौरव गांगुली की गिनती दुनिया के नामी कप्तानों में की जाती है, जब इस बातचीत के दौरान गांगुली से पूछा गया कि एक खिलाड़ी के अंदर अच्छा कप्तान बनने के लिए क्या क्वालीटी होनी चाहिए तो उन्होंने कहा 'मैन मैनेजमेंट स्किल और टैलेंट को परखने के लिए आंखें, ये दो क्वालीटी एक कप्तान में होनी चाहिए।'