Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'सौरव गांगुली के पास है भविष्य में आईसीसी का नेतृत्व करने का कौशल' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

'सौरव गांगुली के पास है भविष्य में आईसीसी का नेतृत्व करने का कौशल' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान

उन्होंने कहा,‘‘वह शानदार इंसान है और उनके के पास राजनीतिक क्षमता है। उनका रवैया सही है और चीजों को साथ रख सकते हैं।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 15, 2020 15:59 IST
'Sourav Ganguly has the political capacity to lead ICC' England Former Captain- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES/PTI 'Sourav Ganguly has the political capacity to lead ICC' England Former Captain

नई दिल्ली। भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद का भार अपने कंधों पर लिया था। तब से लेकर आज तक वह पूरी इमानदारी से अपना काम करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का मनना है कि गांगुली आईसीसी का भी नेतृत्व कर सकते हैं। डेविड गॉवर के अनुसार गांगुली ने बीसीसीआई का अध्यक्ष रहते हुए खुद को साबित किया है और उनमें आईसीसी का नेतृत्व करने के लिए राजनीतिक क्षमता भी है।

गॉवर ने ‘ग्लोफैंस’ के चैट कार्यक्रम ‘क्यू20’ से पहले कहा, ‘‘मैंने इतने वर्षों में जो कुछ सीखा है, वह यह है कि बीसीसीआई का संचालन करने के लिए अपके पास कई तरह का कौशल और समझ होने चाहिए। उनकी (गांगुली) जैसी प्रतिष्ठा होना (बोर्ड के लिए) बहुत अच्छी शुरुआत है, लेकिन आपको एक बहुत ही विनम्र राजनीतिज्ञ होने की जरूरत है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘लाखों चीजों पर आपका नियंत्रण होना चाहिए।’’ गॉवर ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद विश्व क्रिकेट में सबसे मुश्किल कामों में से एक है। 

ये भी पढ़ें - क्या ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा भारत? सौरव गांगुली ने दिया जवाब

उन्होंने कहा,‘‘जाहिर है आपको काफी जिम्मेदार होना होगा, भारत में इस खेल के एक अरब से ज्यादा प्रशंसक है।’’ गॉवर ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के लिए राजनीतिक समझ जरूरी है और उन्हें लगता है कि गांगुली इसके लिए सही है। 

उन्होंने कहा,‘‘वह शानदार इंसान है और उनके के पास राजनीतिक क्षमता है। उनका रवैया सही है और चीजों को साथ रख सकते हैं। वह अच्छा काम करेंगे। अगर आप बीसीसीआई प्रमुख के रूप में अच्छा काम करते हैं, तो कौन जानता है भविष्य में क्या हो?’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement