भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच के देखने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह इंग्लैंड पहुंच गए हैं। मैच के दौरान गांगुली और शाह को स्टैंड में बैठा देखा गया और फैन्स ने ट्वीटर पर इनकी कुछ तस्वीरें साझा की।
ब्रिटेन ने पिछले दिनों भारत का नाम “लाल” सूची से हटाकर ‘ऐंबर” सूची में डालने के साथ ही देश के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी। जिसके बाद गांगुली और शाह लॉर्ड्स टेस्ट मैच देखने पहुंचे।
‘ऐंबर’ सूची का मतलब यह हुआ कि कोविड-19 टीके की सभी खुराकें ले चुके भारतीय यात्रियों के लिए अब ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिन तक होटल में पृथकवास में रहना अनिवार्य नहीं होगा।
बात मुकाबले की करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। मेजबान टीम में तीन बदलाव हुए हैं। मोइन अली, मार्क वुड और हसीब हमीद की टीम में एंट्री हुई है, वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा को मौका दिया गया है।
विराट कोहली का टॉस का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ बेहद खराब है। कोहली इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान बनने के बाद 16 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से वह सिर्फदो ही बार टॉस जीतने में सफल रहे हैं, 14 बार उन्हें निराशा ही मिली है।
वहीं इंग्लैंड में बतौर कप्तान विराट अभी तक एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (डब्ल्यू), मोइन अली, सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
इंडिया (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(C), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत(WK), रविंद्र जडेजा, मुहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज