क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड की एक महिला क्रिकेटर ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे आज तक कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं छू पाया है। ये रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में लगातार 50 से अधिक रन बनाने का। न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के चौथे मैच में शतकीय पारी खेलकर यह रकॉर्ड अपने नाम किया।
सोफी डिवाइन ने टी20 क्रिकेट में लगातार 5 पारियों में 50 से अधिक रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मितालीर राज, ब्रेंडन मैक्कुलम और क्रिस गेल के नाम था जिन्होंने लगातार 4 बार 50 से अधिक रन बनाए थे। सोफी डिवाइन ने अपनी आखिरी 5 पारियों में 72, 54*, 61, 77 और 105 रन बनाए हैं।
उल्लेखनीय है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड ने सोफी डिवाइन के शतक से चौथा टी20 मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकासन पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 102 रनों पर ही ढेर हो गई। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा।