मेलबर्न। न्यूजीलैंड की हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में इस संस्करण का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। डिवाइन ने 130.16 के औसत से मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा 699 रन बनाए हैं, जिसमें आठ अर्धशतक शामिल है। डिवाइन ने इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 28 छक्के भी लगाए हैं और महज 20.25 के औसत से 16 विकेट भी चटकाए हैं।
डिवाइन न्यूजीलैंड की दूसरी खिलाड़ी हैं जिन्हें महिला बिग बैश लीग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। उनसे पहले एमी सैट्टरवेट भी यह उपलिब्ध हासिल कर चुकी है।
डिवाइन के अलावा मेलबर्न रेनेगेड्स की जेस डफिन को कप्तान नियुक्त किया गया है।
डब्ल्यूबीबीएल टीम ऑफ द टूर्नामेंट : जेस डफिन (कप्तान), सोफी डिवाइन, बेथ मूनी, डेनियल वेट, मेग लेनिंग, एलिसा पैरी, जेस जोनास्सेन, मारिजाने कैप, मॉली स्ट्रानो, मेगन शूट, बेलिंडा वाकारेवा।