भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में पिंक बॉल से खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। इन 6 विकेटों में से एक विकेट कप्तान विराट कोहली का भी है। पारी के 77वें ओवर के दौरान अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से विराट कोहली 74 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इसी के साथ उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं डेविड वॉर्नर, खुद कही ये बात
2003 में गांगुली हुए थे रन आउट
17 साल पहले 2003 में एडिलेड के ही मैदान पर सौरव गांगुली ऑस्ट्रेलिया में रन आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे। अब 2020 में कोहली ने रन आउट होकर गांगुली के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के रन आउट से मैच का पासा थोड़ा ऑस्ट्रेलिया की तरफ पलटा - नाथन लायन
दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट में रन आउट हुए कोहली
वहीं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली दूसरी ही बार रन आउट हुए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एडिलेड में कोहली 2012 में रन आउट हुए थे। 8 साल बाद वह फिर एक बार रन आउट हुए हैं। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 180 गेंदें खेली।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार नाथन लायन से आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने कही ये बड़ी बात
बात दें, इस मैच में टॉस जीतकर विराट कोहली ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले दिन की दूसरी गेंद पर ही स्टार्क के हाथों बोल्ड हुए। उनके साथी मयंक अग्रवाल ने 17, पुजारा ने 43, रहाणे ने 43 और हनुमा विहारी ने 16 रन की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की और से मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक दो विकेट लिए, वहीं हेजलवुड, कमिंस और लायन को एक-एक विकेट मिला।
दिन का खेल खत्म होने तक साहा 9 और अश्विन 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। अगर भारत को पहली पारी में 300 का आंकड़ा पार करना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।