Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोलपैक खिलाड़ी के तौर पर समसरेट से जुड़ेंगे वेर्नान फिलेंडर

कोलपैक खिलाड़ी के तौर पर समसरेट से जुड़ेंगे वेर्नान फिलेंडर

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे। इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 29, 2019 20:41 IST
Vernon Philander, South Africa vs England, Kolpak player, County cricket, English County side Somers
Image Source : GETTY IMAGES Vernon Philander

इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास की घोषणा कर चुके साउथ अफ्रीका के पेसर वेर्नान फिलेंडर कोलपैक खिलाड़ी के तौर पर इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़ेंगे। समरसेट ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर फिलेंडर के अपने साथ जुड़ने की पुष्टि की। क्लब ने लिखा है, "समरसेट काउंटी क्लब आधिकारिक तौर पर पुष्टि करता है कि हमने फिलेंडर के साथ व्यक्तिगत तौर पर करार कर लिया है और इसके तहत वह 2020 से हमारे खिलाड़ी होंगे।"

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज समाप्त होते ही फिलेंडर समरसेट से जुड़ जाएंगे। इस बीच समरसेट ने फिलेंडर के इंग्लैंड आने वाले सम्बंधी औपचारिकता के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ जरूरी कागजी कार्रवाई कर लेना चाहता है।

34 साल के फिलेंडर क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों में खेलेंगे। वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं। पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे।

फिलेंडर ने इस करार को लेकर खुशी जाहिर की है। फिलेंडर ने कहा, "मेरे लिए यह सम्मान की बात है। यह महान क्लब है और मैंने कुछ साल पहले इस क्लब के लिए खेलते हुए काफी लुत्फ लिया था। मैं इस क्लब के लिए अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं और अपने जीवन के नए अध्याय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्सुक हूं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement