Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आमिर सोहेल ने अकरम पर दोबारा कभी विश्वकप ना जीत पाने का लगाया था आरोप, अब मिला ये जवाब

आमिर सोहेल ने अकरम पर दोबारा कभी विश्वकप ना जीत पाने का लगाया था आरोप, अब मिला ये जवाब

अकरम का मानना है कि अब भी कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।  

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 07, 2020 23:20 IST
Wasim Akram and Aamir Sohail- India TV Hindi
Image Source : GETTY Wasim Akram and Aamir Sohail

कराची| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कभी टीम के सलामी बल्लेबाज रहे आमिर सोहेल को करारा जवाब दिया है। अकरम का मानना है कि अब भी कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।  

दरअसल, सोहेल ने अकरम पर आरोप लगाया था कि वह 1992 के बाद विश्व कप नहीं जीत पाया। अकरम ने एक वेब कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब भी मैं इस बारे में इन नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे संन्यास लिये 17 साल हो गये हैं लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिये मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।’’

ये भी पढ़ें : आकिब जावेद ने भारतीय क्रिकेट पर लगाया दाग, बोले- 'मैच फिक्सिंग के जुड़े हैं भारत में गहरे तार'

उन्होंने कहा कि वो अन्य के लिये भी नकारात्मक बातें कर सकते हैं लेकिन वो खुद को ऐसा करने से रोकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सोहेल ने दावा किया कि 1996 और 1999 में कप्तान और 2003 में सीनियर अकरम की भूमिका ने ये तय कर दिया कि पाकिस्तान 1992 के इतिहास को नहीं दोहरा सकता। 

( With input from Bhasa )

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement