कराची| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कभी टीम के सलामी बल्लेबाज रहे आमिर सोहेल को करारा जवाब दिया है। अकरम का मानना है कि अब भी कुछ लोग चर्चा में रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
दरअसल, सोहेल ने अकरम पर आरोप लगाया था कि वह 1992 के बाद विश्व कप नहीं जीत पाया। अकरम ने एक वेब कार्यक्रम में कहा, ‘‘जब भी मैं इस बारे में इन नकारात्मक चीजों के बारे में सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है कि मुझे संन्यास लिये 17 साल हो गये हैं लेकिन कुछ लोग अब भी खुद को चर्चा में रखने के लिये मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।’’
ये भी पढ़ें : आकिब जावेद ने भारतीय क्रिकेट पर लगाया दाग, बोले- 'मैच फिक्सिंग के जुड़े हैं भारत में गहरे तार'
उन्होंने कहा कि वो अन्य के लिये भी नकारात्मक बातें कर सकते हैं लेकिन वो खुद को ऐसा करने से रोकते हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सोहेल ने दावा किया कि 1996 और 1999 में कप्तान और 2003 में सीनियर अकरम की भूमिका ने ये तय कर दिया कि पाकिस्तान 1992 के इतिहास को नहीं दोहरा सकता।
( With input from Bhasa )