क्वारंटीन के कड़े नियमों के कारण इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी एशेज सीरीज से हटने का फैसला कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खिलाड़ी अपने परिवार को भी साथ ले जाना चाहते हैं और वह इसके लिए किसी तरह के समझौता करने के मूड में नहीं।
‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस मोर्चे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से नाखुश है और वे अपनी मांगों को पूरा नहीं होने पर दौरे से बाहर होने का विचार कर रहे है। अखबार ने बताया कि यह पता चला है कि इस सप्ताह हेडिंग्ले में इंग्लैंड टीम की बैठक में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा क्वारंटीन नियमों पर प्रगति की कमी को लेकर निराशा थी।
यह भी पढ़ें- डेव व्हाटमोर ने छोड़ा नेपाल क्रिकेट टीम के कोच का पद
ऑस्ट्रेलिया कोविड-19 के क्वारंटीन को लेकर नियम काफी सख्त हैं। उसके अपने क्रिकेटर भी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेल कर लौटने के बाद एडिलेड के एक होटल में दो सप्ताह का क्वारंटीन पूरा कर रहे है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भी फिलहाल ट्रेनिंग की इजाजत नहीं है।
यह समझा जाता है कि सीए का वहां की सरकार पर पर्याप्त प्रभाव नहीं है और यहां तक कि अलग-अलग राज्य भी बेहद कम समय की सूचना के साथ शहर को पूरी तरह से प्रतिबंधित या बंद कर सकते हैं। इस तरह के नियमों से इंग्लैंड ने खिलाड़ियों के लिए पहले से किए गए सभी समझौतों में बाधा उत्पन्न हो सकती है।
यह भी पढ़ें- CPL 2021 : आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से जमैका तलावहस ने सेंट लूसिया किंग्स पर दर्ज की रिकॉर्ड जीत
सीए ने शनिवार को कहा कि वह इसका समाधान निकालने के लिए सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
सीए से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी एशेज श्रृंखला के संबंध में ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और ऑस्ट्रेलिया में सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखा है।’’
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : तीसरे टेस्ट मैच में अर्द्धशतकीय पारी से बढ़ा रोहित शर्मा का आत्मविश्वास
उन्होंने कहा, ‘‘ हम वर्तमान में इस दौरे की परिचालन आवश्यकताओं की योजना बना रहे हैं और इस मुद्दे पर ईसीबी के साथ काम कर रहे हैं। जैसा कि पिछले सत्र में हुआ था, सीए समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए, क्रिकेट आयोजन को लेकर सरकार के साथ साझेदारी में काम करेगा। ’’
दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आयोजन आठ दिसंबर से 18 जनवरी तक होगा।