Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्नेह राणा ने बताया, मैच के दौरान इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने की थी स्लेजिंग की कोशिश

स्नेह राणा ने बताया, मैच के दौरान इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने की थी स्लेजिंग की कोशिश

इंग्लैंड को चौथे और अंतिम दिन आखिरी सत्र में दो विकेट चाहिए थे। उसके गेंदबाजों ने हर तरह की रणनीति अपनायी तथा लगातार छींटाकशी भी की लेकिन स्नेह और तानिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 

Edited by: Bhasha
Published : June 20, 2021 21:48 IST
Sneh Rana, Sports, cricket, Indian Women,s cricket team
Image Source : GETTY Sneh Rana

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने स्नेह राणा और उनकी साथियों की एकाग्रता भंग करने के लिये लगातार छींटाकशी की लेकिन भारतीय खिलाड़ी शांतचित बने रहे और एकमात्र महिला टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही खिलाड़ियों शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के शानदार प्रदर्शन से भारत ने फॉलोआन करने के बावजूद मैच ड्रा करवाया। 

इंग्लैंड को चौथे और अंतिम दिन आखिरी सत्र में दो विकेट चाहिए थे। उसके गेंदबाजों ने हर तरह की रणनीति अपनायी तथा लगातार छींटाकशी भी की लेकिन स्नेह और तानिया पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ WTC Final: काइल जैमीसन का कहर... करियर का पांचवां 5-विकेट हॉल किया हासिल

तानिया के साथ अटूट शतकीय साझेदारी निभाने वाली स्नेह राणा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें परेशान करना उनका काम था तथा उन्होंने इसके लिये कई तरह के प्रयास किये। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन पर ध्यान नहीं दिया और चाहे हम दूर हों या पास प्रत्येक गेंद के बाद एक दूसरे से बातचीत करती रही। इससे हमारा हौसला बढ़ता। हम अपनी टीम के लिये क्रीज पर टिके रहना चाहती थी और मैदान पर इसी को लेकर बात कर रही थी। ’’ 

यह भी पढ़ें- On This Day : टेस्ट में डेब्यू के 10 साल विराट के लिए रहा है बेमिसाल, जानें कैसे बने 'टेस्ट में बेस्ट'

स्नेह राणा का यह पिछले पांच वर्षों में भारत के लिये पहला मैच था। इस आलराउंडर ने 39.2 ओवर गेंदबाजी करने के बाद आठवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में नाबाद 80 रन बनाये। 

उन्होंने कहा, ‘‘किसी तरह का दबाव नहीं था। हम केवल अपने खेल पर ध्यान दे रहे थे। वे छींटाकशी कर रहे थे लेकिन हम दोनों ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने का फैसला किया। मैंने इस बारे में नहीं सोचा और स्वयं को व्यस्त रखा। मैं नहीं चाहती थी कि परिस्थिति मुझ पर हावी हो और इसलिए मैंने अपना नैसर्गिक खेल खेला। ’’ 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement