Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मृति मंधाना को पसंद है शैफाली वर्मा का साथ, टीम के लिए करना चाहती हैं बड़ी साझेदारी

स्मृति मंधाना को पसंद है शैफाली वर्मा का साथ, टीम के लिए करना चाहती हैं बड़ी साझेदारी

शैफाली ने सितंबर 2019 में डेब्यू किया था और टी 20 में ज्यादातर मंधाना और शैफाली ने ही पारी की शुरूआत की है।

Edited by: IANS
Published : July 14, 2021 13:25 IST
Smriti Mandhana, Shafali Verma, Indian Women's cricket team
Image Source : GETTY Smriti Mandhana and Shafali Verma

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि उन्हें शैफाली वर्मा के साथ टॉप ऑर्डर पर साझेदारी करना मजेदार लगता है। शैफाली ने सितंबर 2019 में डेब्यू किया था और टी 20 में ज्यादातर मंधाना और शैफाली ने ही पारी की शुरूआत की है।

मंधाना ने कहा, "टी20 में शैफाली के साथ ओपनिंग साझेदारी करते हुए एक साल से ज्यादा हो गया है। इस दौरे में भी मैं वनडे और टेस्ट में ओपनर के तौर पर उनके साथ उतरी। शैफाली के साथ साझेदारी करना मजेदार है।"

यह भी पढ़ें- कप्तान के रूप में सभी को एकजुट और खुश रखना चाहते हैं शिखर धवन

उन्होंने कहा, "हमें पता है कि एक दूसरे को क्या कहना है जिससे मदद मिलती है, विशेषकर टी20 में। हमें ओपनिंग जोड़ी के रूप में कम से कम 15 या 16 ओवर तक टिक कर खेलने की जरूरत है। यह हमारी टीम के लिए अच्छा रहेगा और हम इस पर काम कर रहे हैं।"

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड दौरे पर यह आखिरी मुकाबला होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement