Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup : टीम की खातिर अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के लिए तैयार हैं स्मिथ

T20 World Cup : टीम की खातिर अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के लिए तैयार हैं स्मिथ

UAE की धीमी पिचें T20 विश्व कप में ‘पावर हिटर’ बल्लेबाजों को रास नहीं आ रही हैं इसलिए स्टीव स्मिथ अपनी टीम की खातिर अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के इच्छुक हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : October 27, 2021 14:11 IST
T20 World Cup : टीम की खातिर...
Image Source : GETTY T20 World Cup : टीम की खातिर अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के लिए तैयार हैं स्मिथ

मेलबर्न। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की धीमी पिचें टी20 विश्व कप में ‘पावर हिटर’ बल्लेबाजों को रास नहीं आ रही हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी टीम की खातिर अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने के इच्छुक हैं। टी20 विश्व कप में लगभग सभी टीमों को 150 रन के पार पहुंचने के लिये संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि यूएई की पिचों पर स्ट्रोक खेलना आसान नहीं है। आम तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले स्मिथ परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं और यदि जरूरत पड़ी तो बल्लेबाजी क्रम में और नीचे उतरने के लिये तैयार हैं।

T20 World Cup : भारत की हार पर वकार यूनुस ने दिया था विवादित बयान, अब मांगी माफी

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार स्मिथ ने कहा, ‘‘पूर्व की तुलना में मेरी भूमिका थोड़ी बदली हुई है। मेरा काम शीर्ष क्रम के नहीं चल पाने पर पारी संवारना और मेरे साथ जो भी बल्लेबाज हो उसके साथ साझेदारी निभाना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हमारा शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है तो मैं बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतर सकता हूं ताकि हमारे विस्फोटक बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने का मौका मिल सके। निश्चित तौर पर यह मेरी भूमिका है। मुझे लगता है कि हमारे अभ्यास मैचों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में मैंने यह भूमिका अच्छी तरह से निभायी।’’ स्मिथ ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मुझे क्या करना है। बाकी टीम मेरी भूमिका जानती है। हम सभी जिस तरह से खेलना चाहते हैं, इसको लेकर हम सभी की राय स्पष्ट है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement