Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मिथ के आने से हमारे एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी : टिम पेन

स्मिथ के आने से हमारे एशेज जीतने की संभावनाएं बढ़ेंगी : टिम पेन

पेन ने कहा, "हम अपनी रणनीति और प्रक्रिया पर बने रहेंगे। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छे से चल रहा है। मैंने उस मैच के बाद भी कहा था कि अगर हम वही चीजें करते रहें तो हम हर मैच जीतने का दम रखते हैं।"

Reported by: IANS
Updated : August 30, 2019 22:53 IST
स्टीव स्मिथ
Image Source : GETTY IMAGES स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि स्टीव स्मिथ की वापसी से टीम मजबूत होगी और उसके एशेज सीरीज पर अपना कब्जा बनाए रखने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। 

स्मिथ को एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जोफ्रा आर्चर की गेंद कान के नीचे गर्दन पर लग गई थी। इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और कुछ देर बाद लौट कर आए थे। लेकिन बाद में उन्हें परेशानी हुई और वह टेस्ट मैच से बाहर हो गए। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा, "स्टीवन स्मिथ के न खेलने से मुझे नहीं लगता कि हमने सामने वाली टीम को जीतने का कोई मौका दिया। स्मिथ के बिना कई लोगों ने हमें कमजोर कर दिया था।"

उन्होंने कहा, "विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वापस आ रहा है।"

पेन ने कहा, "हम अपनी रणनीति और प्रक्रिया पर बने रहेंगे। मुझे लगता है कि यह काफी अच्छे से चल रहा है। मैंने उस मैच के बाद भी कहा था कि अगर हम वही चीजें करते रहें तो हम हर मैच जीतने का दम रखते हैं।"

स्मिथ चार सिंतबर से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में वापसी करेंगे। 

तीसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने लगभग जीत हासिल कर ली थी लेकिन बेन स्टोक्स की नाबाद 135 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड मैच जीत ले गई। 

पेन ने कहा, "हम आगे बढ़ चुके हैं। हम मैनचेस्टर के लिए तैयार हैं। टीम अच्छी स्थिति हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement