Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशेज सीरीज के लिए टी-20 विश्व कप भी छोड़ने के लिए तैयार हैं स्मिथ

एशेज सीरीज के लिए टी-20 विश्व कप भी छोड़ने के लिए तैयार हैं स्मिथ

स्मिथ ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए छह मैच खेले थे लेकिन बाद में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।  

Edited by: IANS
Published : July 03, 2021 19:46 IST
Steve Smith, T20 World Cup, Ashes serie, Sports, cricket
Image Source : GETTY Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि एशेज तक फिट होने के लिए वह टी20 विश्व कप का त्याग करने के लिए भी तैयार हैं। स्मिथ ने चोट के कारण वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से हटने का फासला किया था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह इस साल 17 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे।

स्मिथ ने कहा, "टी20 विश्व कप में अभी भी समय है और मैं फिलहाल ठीक हूं। रिकवरी थोड़ी धीमी है लेकिन ठीक हूं।" उन्होंने कहा, "अगर मैं विश्व कप में हिस्सा लूंगा तो मुझे अच्छा लगेगा। लेकिन टेस्ट क्रिकेट ऐसा है जो मेरा मुख्य लक्ष्य है।"

यह भी पढ़ें- पुलेला गोपीचंद को है भरोसा, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए यादगार रहेगा तोक्यो ओलंपिक

स्मिथ ने कहा, "मैं खुद को ऐसी स्थिति में रखना चाहता हूं जहां मैं प्रभाव छोड़ सकूं। अगर इसका मतलब विश्व कप में हिस्सा नहीं लेना है, तो हमें उस रास्ते पर जाना होगा। लेकिन उम्मीद है कि हमें वहां नहीं जाना पड़ेगा।"

उन्होंने कहा, "आईपीएल के दौरान भी मैं 100 फीसदी सही नहीं था और मुझे परेशानी हो रही थी। बल्लेबाजी करते वक्त मैंने पैनकीलर ली थी।"

यह भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्मिथ ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए छह मैच खेले थे लेकिन बाद में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement