रांची: कप्तान स्टीव स्मिथ (117) की नाबाद शतकीय पारी और ग्लैन मैक्सवेल (80) के साथ पांचवे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की बदौलत आज यहा टेस्ट सिरीज़ के तीसरे मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार पर 297 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली। चार मैच की सिरीज़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर हैं।
कप्तान स्टीव स्मिथ 244 बॉलों की पारी में 13 चौक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाए। ये इस सिरीज़ में उनका दूसरा शतक है। इसके पहले पहले मैच में पुणे में भी उन्होंने शतक लगाया था। टेस्ट मैच में ये उनका 19वां शतक है। दूसरी तरफ इस दौरे पर पहला मैच खेल रहे मैक्सवेल ने भी शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करिअर का पहला अर्ध शतक लगाया। वह 147 बॉलों का सामना करते हुए 5 चौक्कों की मदद से 82 पर अविजित हैं।
इसके पहले आज सुबह ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। उसकी शुरुआत अच्छी रही और ओपनर मैट रेनशॉ और डेविड वार्नर ने ओपनिंग साझेदारी के लिए 50 रन जोड़े। दोनों लग रहा था कि टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं कि तभी रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। उन्होंने वॉर्नर (19) को आउट किया। वॉर्नर के आउट होने के बाद मैट रेनशॉ (44) ने शॉन मार्श (2) के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े ही थे कि उमेश यादव ने रेनशॉ को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट कर आस्ट्रेलिया टीम को दूसरा बड़ा झटका दिया।
रेनशॉ के आउट होने के बाद मार्श को भी रविचंद्रन अश्विन ने ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और फ़ारवर्ड शॉर्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा दिया। इसके बाद स्मिथ और हैंड्सकॉम्ब ने भोजनकाल तक कोई और विकेट गंवाए बिना टीम का स्कोर 109 तक पहुंचाया।
लंच के बाद एकमात्र विकेट हैंड्सकॉंब (19) का गिरा जिसे उमेश यादव ने lbw किया। इसके बाद स्मिथ और मैक्सवेल ने पारी संभाली और बिना और विकेट खोए टीम को चायकाल के पार ले गए। इस सिरीज़ में मैक्सवेल अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
भारत के लिए उमेश ने दो जबकि जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट लिया है।