ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे के दौरान मेजबान टीम की ओर से बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिल रहा है। सिडनी में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जहां स्टिव स्मिथ ने श्रेयस अय्यर का शानदार कैप लपका। वहीं, हेनरिक्स ने हवा में डाईव लगाते हुए कप्तान कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
श्रेयस अय्यर ने अपना विकेट ऐसे समय में खोया जब भारतीय टीम एक बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रही थी लेकिन ऑनरिकेज की 24वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अय्यर आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने हवा में छलांग लगाते हुए अय्यर का शानदार कैच पकड़ा और इस तरह भारत को तीसरा झटका लगा।
अय्यर के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इस बीच कप्तान कोहली भी 35वें ओवर में पुल शॉट खेलने के चक्कर में ऑनरिकेज को कैच थमा बैठे। ऑनरिकेज ने कोहली का कैच हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।