Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट में स्लेजिंग नई बात नहीं है: सैयद किरमानी

क्रिकेट में स्लेजिंग नई बात नहीं है: सैयद किरमानी

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने कहा कि क्रिकेट में छींटाकशी (स्लेजिंग) नई बात नहीं है और ये शुरुआत से ही इस खेल का हिस्सा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : December 22, 2018 8:59 IST
Australian Cricket Player and Virat Kohli
Image Source : GETTY IMAGES Australian Cricket Player and Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने कहा कि क्रिकेट में छींटाकशी (स्लेजिंग) नई बात नहीं है और ये शुरुआत से ही इस खेल का हिस्सा है। किरमानी का ये बयान अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली के आचरण की आलोचना की थी। किरमानी ने कहा कि मैदान में कोहली का आक्रामक आचरण नैसर्गिक प्रतिक्रिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ नसीरुद्दीन शाह और हर किसी का अपना मत हो सकता है। चीजों को देखने का हर किसी का अलग नजरिया होता है। मैं कोहली पर उनके बयान का विरोध नहीं कर रहा हूं। लेकिन हर किसी में कुछ चीजें नैसर्गिक होती हैं। इन नैसर्गिक चीजों को बदला नहीं जा सकता।’’ किरमानी ने कहा, ‘‘ दूसरे टेस्ट में भी हम भारी पड़ने वाले थे तभी तीसरे अंपायर ने गलती की, लेकिन हमने ‘जेन्टलमैन’ की भावना से क्रिकेट खेला। मुझे इस पर काफी गर्व है। हमारे समय में भी छींटाकशी होती थी। ये कभी खत्म नहीं होगा।’’

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली शतक लगाकर खेल रहे थे तभी एक गेंद विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में चली गई थी। हालांकि ये साफ नहीं था कि हैंड्सकॉम्ब ने कैच सही से पकड़ा है या नहीं। थर्ड अंपायर भी कई बार रीप्ले देखकर तय नहीं कर पा रहा था कि कोहली का कैच सही से लिया गया है या नहीं। आखिर में थर्ड अंपायर ने कोहली को आउट दे दिया था।

थर्ड अंपायर के फैसले पर कोहली बेहद नाराज नजर आए थे और उनके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था। आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement