वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए एंजलो मैथ्यू को श्रीलंकाई टीम का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया गया है। मैथ्यूज दासुन शनाका की जगह कप्तान बनेंगे। शनाका को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था।
शनाका को वीजा मिलने दिक्कत आ रही है, इस कारण से वह श्रीलंकाई टीम के साथ वेस्टडीज नहीं जा पाए हैं।
यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में इस वजह से सुनील नरेन की नहीं हो रही है वापसी, रॉजर हार्पर बता रहे हैं यह कारण
शनाका को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, ''हम एंजलो मैथ्यूज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शनाका की जगह टीम का कार्यवाहक कप्तान नियुक्त कर रहे हैं।'' टी-20 के अलावा श्रीलंकाई टीम वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज भी खेलेगी।
ऐसे में शनाका के वीजा की दिक्कतें जबतक हल नहीं हो जाते हैं तब तक वह वेस्टइंडीज का दौरा नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG : 'युवराज सिंह के ट्वीट में मुझे नहीं लगा कुछ गलत', आर अश्विन ने दी सफाई
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में कहा था "शनाका ने अपने पासपोर्ट खो दिया है जिसके कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उस पासपोर्ट में यूएसए के लिए वैध वीजा था, जिस पर मुहर लगाई गई थी।"
वनडे और टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम - दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान, वनडे), दासुन शनाका, दनुष्का गुणाथिलके, पैथुम निसांका, एशेन बंडारा, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान टी20), नीशान डिकवेला, थिसारा परेरा, कामिंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, मेंडिस मेंडेस। दुशमंथा चमीरा, अकिला दाननाज्य, लखन संदकन, दिलशान मदुशंका, सुरंगा लकमल।