कूलिज (एंटीगा)| अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1.1 से बराबरी कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 160 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 117 रन पर आउट हो गई।
वानिंदुदु हसरंगा, अकिला धनंजय और धनुष्क गुणतिलका ने मिलकर आठ विकेट लिये। श्रीलंका ने धीमी पिच पर चार स्पिनरों को टीम में जगह दी और उसकी यह रणनीति कारगर साबित हुई।
वेस्टइंडीज के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और उसके बल्लेबाज खुलकर खेल ही नहीं सके। सीरीज के पहले मैच में हैट्रिक बनाने के बाद एक ही ओवर में छह छक्के देने वाले धनंजय ने चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर लक्षण संदाकन ने 3 .4 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये जिसमें कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड (13) का विकेट शामिल था।
ये भी पढ़ें - देखें कैसे ऋषभ पंत के शतक का जश्न मनाने के लिए विराट कोहली ने लगाई ड्रेसिंग रूम से दौड़
पोलार्ड ने पिछले मैच में एक ओवर में छह छक्के लगाये थे और यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय मैच में करने वाले वह युवराज सिंह और हर्शल गिब्स के बाद तीसरे बल्लेबाज बने। वह हालांकि इस प्रदर्शन को यहां नहीं दोहरा सके।
हसरंगा ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये और नाबाद 19 रन भी बनाये जो मैन आफ द मैच चुने गए। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का सही फैसला लिया। गुणतिलका और पाथुम नासिंका ने पहले विकेट के लिये 95 रन जोड़े। निसांका ने 37 रन बनाये और गुणतिलका ने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें - IND v ENG : गिलक्रिस्ट के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने ऋषभ पंत