विराट कोहली नहीं बल्कि शिखर धवन अगले महीने से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों की ग्रुप फोटो शेयर की थी। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई फोटो में सभी खिलाड़ी खुश और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। ये फोटो श्रीलंका जाने के लिए फ्लाइट में बैठने से पहले की जान पड़ती है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गए हैं। ये टीम इंडिया की वो टीम है जिसमें सीमित ओवर के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इस टीम की कमान शिखर धवन संभालेंगे और मुख्य कोच रवि शास्त्री की गैरमौजूदगी में राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच होंगे।
इस में कई युवा खिलाड़ियों और नए चेहरों को शामिल किया गया है।
शेड्यूल-
पहला वनडे- 13 जुलाई को भारत के समयानुसार 2.30 बजे दोपहर को कोलंबो के आर। प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा वनडे- 16 जुलाई को भारत के समयानुसार 2.30 बजे दोपहर को कोलंबो के आर। प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीसरा वनडे- 18 जुलाई को भारत के समयानुसार 2.30 बजे दोपहर को कोलंबो के आर। प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहला टी-20- 21 जुलाई को शाम 7 बजे भारत के समयानुसार 2.30 बजे दोपहर को कोलंबो के आर। प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा टी-20- 23 जुलाई को भारत के समयानुसार 2.30 बजे दोपहर को कोलंबो के आर। प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीसरा टी-20- 25 जुलाई को भारत के समयानुसार 2.30 बजे दोपहर को कोलंबो के आर। प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय स्क्वॉड- शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या , कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
नेट गेंदबाज- इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, आर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरनजीत सिंह।