कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (76) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 3 विकेट से मुकाबला हाराया। इसी जीत के साथ श्रीलंका क्लीन स्वीप होने से बचा और भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 225 रन बनाए थे। जिसे मेजबानों ने 8 ओवर रहते हासिल कर लिया। बता दें, बारिश की खलल के कारण यह मुकाबला 47-47 ओवर का खेला गया था।
227 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, मिनोद (7) के रूप में उन्हें पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा। इसके बाद अविष्का फर्नांडो ने भानुका राजपक्षे के साथ मिलकर पारी को संभाला। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 109 रन की शतकीय साझेदारी हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से यह मैच जीत जाएगी, लेकिन तब चेतन सकारिया ने आकर एक ही ओवर में दो विकेट निकाले, इसके बाद हार्दिक ने भी भारत को एक सफलता दिलाई।
उस समय लगा था कि मैच भारत की झोली में जा सकता है, लेकिन अविष्का दूसरे छोर पर जंग लड़ते रहे। वह टीम को जीत के करीब पहुंचाकर 76 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिलाई।
इससे पहले अकीला धनंजय (3/44) और प्रवीण जयाविक्रमा (3/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने भारत को 225 रनों पर रोक दिया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन 23 ओवर में मैच पर बारिश का छाया पड़ा और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कुछ देर बाद मैच शुरू होने पर मुकाबले को 47-47 ओवर कराने का फैसला किया गया।
टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ के 49 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 43.1 ओवर में 225 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से अकीला और जयाविक्रमा के अलावा दुशमंता चमीरा ने दो विकेट लिए तथा चमीका करूणारत्ने और कप्तान दासुन शनाका ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, भारत की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और उसने कप्तान शिखर धवन (13) का विकेट जल्द गंवाया। इसके बाद पृथ्वी और इस मैच से डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। हालांकि पृथ्वी अपनी विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक बनाने से चूक गए।
इसके कुछ देर बाद सैमसन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 46 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। फिर मनीष पांडे (11) और हार्दिक पांड्या (19) रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
सूर्यकुमार यादव ने कुछ देर टिक कर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 37 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 40 रन बनाकर छठे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके बाद भारतीय पारी बिखर गई और अन्य कोई बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सके।
इसके बाद भारत ने कृष्णप्पा गौतम (2), नीतीश राणा (7), राहुल चाहर (13) और नवदीप सैनी (15) के विकेट गंवाए।