Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs ENG : श्रीलंका में रिवर्स स्विंग के बूते सफलता हासिल करना चाहेंगे जेम्स एंडरसन

SL vs ENG : श्रीलंका में रिवर्स स्विंग के बूते सफलता हासिल करना चाहेंगे जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट खेलनी है, जिसकी शुरुआत गॉल में 14 जनवरी से होगी। दूसरा टेस्ट भी यहीं खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लिश टीम भारत दौरा करेगी।  

Reported by: IANS
Published : January 05, 2021 18:51 IST
SL vs ENG: James Anderson would like to achieve success due to reverse swing in Sri Lanka
Image Source : GETTY IMAGES SL vs ENG: James Anderson would like to achieve success due to reverse swing in Sri Lanka

कोलम्बो। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं और उन्हें आशा है कि दो मैचों की सीरीज के दौरान रिवर्स स्विंग उनके लिए काफी कारगर साबित होगी। एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में सिर्फ 12 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें - पूर्व भारतीय खिलाड़ी अभिषेक यादव AIFF के पहले उप महासचिव नियुक्त हुए

इंग्लैंड और श्रीलंका को दो मैचों की टेस्ट खेलनी है, जिसकी शुरुआत गॉल में 14 जनवरी से होगी। दूसरा टेस्ट भी यहीं खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लिश टीम भारत दौरा करेगी।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : रोहित शर्मा का तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

एंडरसन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा, "श्रीलंका में मैंने देखा है कि स्पिनरों ने हमेशा कमाल किया है। यहां की विकेट स्पिनरों को मदद करती है लेकिन इस बार हमारे पास अच्छा पेस अटैक है और मैं खासतौर पर यहां मिलने वाली रिवर्स स्विंग की मदद से अपनी टीम के लिए योगदान देना चाहूंगा।"

ये भी पढ़ें - Sa vs SL 2nd Test : श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज में किया सूपड़ा साफ

एंडरसन 600 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले पेस बॉलर हैं। अब वह भारत के अनिल कुम्बले से 20 विकेट दूर रह गए हैं। कुम्बले का रिकार्ड तोड़ते ही वह श्रीलंका के मुथैयार मुरलीधरन और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न के बाद टेस्ट इतिहास के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement