Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs ENG : दूसरी पारी में 126 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका, इंग्लैंड को मिला 164 रनों का लक्ष्य

SL vs ENG : दूसरी पारी में 126 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका, इंग्लैंड को मिला 164 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने चार-चार विकेट लिये जबकि कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत किया। 

Edited by: Bhasha
Published : January 25, 2021 14:40 IST
Sri lanka, England, sports, cricket
Image Source : TWITTER, ENGLAND CRICKET England cricket team 

इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को दूसरी पारी में 126 रन पर आउट करके दूसरा टेस्ट मैच जीतकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने की संभावनाएं मजबूत कर दी। इंग्लैंड को इस तरह से 164 रन का लक्ष्य मिला है। 

उसने श्रीलंका के 381 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 344 रन बनाये थे। इंग्लैंड के स्पिनरों जैक लीच और डॉम बेस ने चार-चार विकेट लिये जबकि कप्तान जो रूट ने लगातार गेंदों पर विकेट लेकर श्रीलंका की पारी का अंत किया। 

इस तरह से सभी 10 विकेट स्पिनरों ने लिये। श्रीलंका की तरफ से लेसिथ एम्बुलडेनिया ने 42 गेंदों पर सर्वाधिक 40 रन बनाये। 

रूट ने उन्हें जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों कैच कराने के बाद असिता फर्नांडो को बोल्ड किया। एम्बुलडेनिया ने इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में 137 रन देकर सात विकेट लिये थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement