Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SL vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर कर किया प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव

SL vs ENG 2nd Test : इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर कर किया प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव

मेहमान टीम ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आराम देते हुए उनकी जगह जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 21, 2021 20:00 IST
SL vs ENG 2nd Test: England made the change in the playing eleven by removing Stuart Broad
Image Source : GETTY IMAGES SL vs ENG 2nd Test: England made the change in the playing eleven by removing Stuart Broad

गॉल। इंग्लैंड ने शुक्रवार से यहां मेजबान श्रीलंका के साथ होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। मेहमान टीम ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आराम देते हुए उनकी जगह जेम्स एंडरसन को टीम में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें - टी नटराजन का हुआ भव्य स्वागत, रथ में बैठाकर निकाली गई यात्रा, देखें वीडियो

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम को भारत का दौरा करना है, जहां उसे चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इंग्लैंड की टीम : डोमिनिक सिबले, जैक क्रॉवले, जोनाथन बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैन लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, डोमिनिक बेस, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, आर्चर-स्टोक्स की वापसी

उल्लेखनीय है, सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने मेजबानों पर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा था। उनके अलावा डोम बेस ने पहली इनिंग में 5 विकेट लिए थे।

लंका की पहली पारी मात्र 135 रन पर ही सिमट गई थी जिसके बाद इंग्लैंड ने रूट के 228 रनों की मदद से 421 रन बनाए थे। रूट लंका की धीमी पिच पर स्पिनरों को अच्छे से खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें - हैंड्सकोंब ने टिम पेन की आलोचना को बकवास करार दिया

लंका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन किया और 359 रन बनाए, लेकिन वह इंग्लैंड के सामने महज 74 रन का ही लक्ष्य रख पाए थे। इंग्लैंड ने इस स्कोर को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

सीरीज का दूसरा मुकाबला गॉल में 22 जनवरी से खेला जाना है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement