विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा ने तेज-तर्रार पारी खेली। रजा ने सिर्फ 59 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। रजा का ये शतक जिम्बाब्वे इतिहास का सबसे तेज शतक है। रजा ने ब्रैंडन टेलर (79 गेंद) को पीछे छोड़ा। टेलर ने आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया था। लेकिन अब रजा ने सिर्फ 59 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।
जिम्बाब्वे की तरफ से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। रजा ने देखते ही देखते सिर्फ 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने 66 गेंदों में 186.36 के स्ट्राइक रेट से 1233 रन बनाए। रजा ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के ठोके। रजा के अलावा इस मैच में टेलर ने भी 100 रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगा दिया। नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 380 रन बना डाले और नेपाल को 381 का लक्ष्य दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सिर्फ 66 गेंदों में 123, ब्रैंडन टेलर ने 91 गेंदों में 100, सोलोमॉन मायर ने 41 गेंदों में 52 और सेफास जुवावो ने 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली।