नयी दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सिरीज़ आज धर्मशाला में चौथे मैच में भारत की जीत के साथ ही समाप्त हो गई। भारत ने सिरीज़ 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी हथिया ली। ये सिरीज़ हर लिहाज़ से दिलचस्र रही लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दिलचस्प मुक़ाबला अभी से नही बल्कि 19 साल से चल रहा है और हमेशा तारीख़ 23 से 28 मार्च के बीच ही रही है।
23 मार्च 2003 विश्व कप फाइनल (जोहानसबर्ग)
फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 359 रन बनाए थे जिसमें पोंटिगं का 140 और डेमिन मार्टिन का 88 रन का योगदान था। जवाब में सहवाग (82) और द्रविड (47) के संघर्ष के बावजूद भारतीय टीम 234 पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने फ़ाइनल 125 रन से जीता।
24 मार्च, 2011, भारत ने किया ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर
अहमदाबाद में हुए क्वार्टर फ़ाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 260 रन बनाए। इस बार भी पोंटिंग (104) शतक ठोका। जवाब में सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर और युवराज सिंह के अर्धशतक की मदद से भारत ने पांच विकेट से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
24 मार्च, 2013- भारत ने किया सूपड़ा साफ
भारत ने इस दिन दिल्ली में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट खोकर 158 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया और इस तरह सिरीज़ 4-0 से जीत ली। इसमें चोतेश्वर पुजारा ने नाबाद 82 रन बनाए थे।
25 मार्च, 2001, भारत ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजयी रथ
बेंगलुरु में हुए इस मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया लगातार दस वनडे जीतती आई थी और उसके हौंसले बेहद बुलंद थे लेकिन भारत ने उसका ये सिलसिला तोड़ दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 315 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें द्रविड (80), सेहवाग (58), दहिया 951) और लक्ष्मण (45) का शानदार योगदान था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 255 पर ढेर हो गई। इस तरह भारत ने जोहानसबर्ग विश्व कप की तर्ज़ पर बदला ले लिया।
26 मार्च, 2015 ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किया WC से बाहर
सिडनी में विश्व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करे हुए 328 रन बनाए जिसमें स्मिथ का शतक शामिल था। जवाब में भारत 233 रन ही बना सका औक मैच 95 रन से हारकर विश्व कप से बाहर हो गया।
27 मार्च, 2016 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को WT20 से खदेड़ा
मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में फिंच (43) और मैक्सवेल (31) की बैटिंग की मदद से 160 रन बनाए लेकिन भारत ने ये लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए थे।
28 मार्च, 1998, पहली पारी में अपना सबसे बड़ा स्कोर फिर भी हारा भारत
बेंगलुरु में हुए टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में अपना सर्वाधिक स्कोर 424 किया। तेंदुलकर ने 177 रन की पारी केली जबकि नवजोत सिद्धू ने 74 रन का योगदान किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 400 के स्कोर पर ढेर हो गई जिसमें मार्क वॉ (153) का शतक शामिल था। दूसरी पारी में भारत 169 पर ही सिमट गया और ऑस्ट्रेलिया ने 194 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस तरह बारत ये मैच 8 विकेट से हार गया।
28 मार्च, 2017, धर्मशाला में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को आज यहां चौथे टेस्ट के चौथे दिन आठ विकेट से हराकर सिरीज़ 2-1 से जीत ली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा कर लिया। टीम इंडिया को आज जीत के लिए 87 रन बनाने थे जो उसने दो विेट खोकर बना लिए। राहुल ने नाबाद अर्ध शतक बनाया जबकि कप्तान ने 38 की तेज़तर्रार पारी खेली। इसके पहले कल पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 137 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 300 रनों के जवाब में भारत ने 332 रन बनाए। भारत की पहली पारी सोमवार को पहले सेशन में समाप्त हुई। तीसरे दिन दूसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और चायकाल तक उसने 92 रनों पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
ये भी पढ़ें: स्मिथ ने दी मुरली को गाली, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: ये है ऑस्ट्रेलिया की हार का खलनायक जो हीरो से बना ज़ीरो