Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले शुभमन के पिता ने बताई उनके संघर्ष की कहानी

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले शुभमन के पिता ने बताई उनके संघर्ष की कहानी

फॉर्म में चल रहे शुभमान गिल ने 94 गेंद में नाबाद 102 रन बनाये जिससे भारत ने नौ विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : January 30, 2018 15:49 IST
शुभमन गिल
शुभमन गिल

चंडीगढ: अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारतीय क्रिकेटर शुभमान गिल के पिता ने कहा है कि वह हमेशा से समर्पित क्रिकेटर रहा है। गिल के पिता लखविंदर सिंह ने कहा,‘‘शुभमन हमेशा से क्रिकेट के प्रति समर्पित रहा है। मुझे विश्व कप में उसके प्रदर्शन पर खुशी और गर्व है। हमें पाकिस्तान के खिलाफ उसके शतक पर खास खुशी है। वह पाकिस्तान पर जीत का सूत्रधार बना।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘शुभमान को कभी कोई और खिलौना पसंद नहीं था। वह हमेशा बल्ले और गेंद से खेलता था। वह सोने जाने से पहले भी खेलता रहता था। हमने उसका पूरा समर्थन किया। हमने उसे विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाने पर 15 साल समर्पित किये। हमने अपना काम भी छोड़ दिया और कई पारिवारिक समारोहों में नहीं गए ताकि वह क्रिकेट को समय दे सके।’’

फॉर्म में चल रहे शुभमान गिल ने 94 गेंद में नाबाद 102 रन बनाये जिससे भारत ने नौ विकेट पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में 69 रन पर आउट हो गई । गिल ने मैच के बाद कहा,‘‘मैं इस पारी को बेहद खास मानता हूं। पिच धीमी थी और स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था। मुझे मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिलने की खुशी है।’’ 
 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement