Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल IPL में खेलने के लिए तैयार

चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल IPL में खेलने के लिए तैयार

चोटिल भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बाएं पैर की पिंडली की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं।

Reported by: IANS
Published : August 16, 2021 18:33 IST
चोट से उबरने के बाद...
Image Source : IPLT20.COM चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल IPL में खेलने के लिए तैयार

नई दिल्ली| चोटिल भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बाएं पैर की पिंडली की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं। एक सूत्र ने कहा, गिल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और अपने पिंडली के दर्द से उबर चुके हैं। वह जल्द ही आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे। वह एक हफ्ते से एनसीए में हैं।

गिल, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का प्रतिनिधित्व करेंगे, ने जून में इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने के बाद अपने बाएं पैर में दर्द का अनुभव किया था। वह उसी वक्त घर लौट आए थे।

भले ही जून के अंत में गिल के चोटिल होने की खबर सार्वजनिक रूप से सामने आई थी, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले महीने के अंत में ही इसकी पुष्टि की थी। गिल ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात मैचों में 132 रन बनाए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement