भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैदानी अंपायर पर भड़क गए। मैदानी अंपायर ने शुभमन गिल को स्लिप में रूट के हाथों कैच आउट होने के बाद आउट दिया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद अंपायर के फैसले को पलटा और उन्हें नॉट आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद रूट और इंग्लैंड की टीम भड़क गई।
यह घटना भारतीय पारी के दूसरे ओवर की है। स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर की चौथी गेंद पर गिल शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में खड़े बेन स्टोक्स के हाथों में चली गई थी। अंपायर ने पहले इसे आउट करार नही दिया क्योंकि वह भी सुनिश्चित नहीं थे कि स्टोक्स ने गेंद को पूरी तरह से पकड़ा है या नहीं।
अंपायर ने जब इसका फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा तो उन्होंने सॉफ्ट सिगनल में गिल को आउट करार दिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले में पाया कि स्टोक्स के पकड़ने के बाद गेंद जमीन पर लग गई थी। इस दृश्य को देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
लेकिन थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और कप्तान जो रूट भड़क गए और मैदान पर अंपायरों से बहस करते हुए दिखाई दिए। वहीं पवेलियन में बैठे विकेट कोहली ने भी रिएक्शन दिया।
बता दें, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। इशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इशांत की गेंद पर लाजवाब कैच पकड़ा।
इसके बाद अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के सामने पकड़ा और अपना पहला विकेट हासिल किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ 47 रन की साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रूट ने इस दौरान 17 रन की पारी खेली।
पहले सेशन का खेल खत्म होने से पहले अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली को 53 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई और इंग्लैंड पर अपना शिकंजा मजबूत किया। क्रॉली पहली इनिंग में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था।
इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 38 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। अक्षर ने मैच में जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स बैन फोक्स, जोफ्रा आर्चर और स्टूअर्ट ब्रॉड को आउट किया।
अक्षर का यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा 5विकेट हॉल है। इससे पहले चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने अपना पंजा खोला था।