Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 में दिखा श्रेयस अय्यर का तुफान, 15 छक्कों की मदद से जड़ दिए 147 रन

टी20 में दिखा श्रेयस अय्यर का तुफान, 15 छक्कों की मदद से जड़ दिए 147 रन

श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। मतलब श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 22 गेंदों 118 रन बटोरे।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 21, 2019 17:56 IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI Shreyas Iyer

मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ तुफानी पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 147 रन जड़े। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के और 7 चौके भी लगाए। अपनी इस पारी के साथ अय्यर ने ऋषभ पंत को भी पछाड़ दिया है।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 128 रनों की पारी खेलने के बाद पंत टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे, लेकिन अय्यर ने अब उनको पछड़ दिया है।

श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। मतलब श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 22 गेंदों 118 रन बटोरे।

सिक्किम के खिलाफ इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। मुंबई को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में श्रेयस अय्यर के साथ सुर्यकुमार यादव ने भी अहम भूमिका निभाई। सुर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में शानदार 63 रनों की पारी खेली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement