Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं श्रेयस अय्यर, खेल को बहाल करने के लिए सुझाए यह उपाय

क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं श्रेयस अय्यर, खेल को बहाल करने के लिए सुझाए यह उपाय

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का मानना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में उन्हें खेलने से कोई दिक्कत नहीं है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 17, 2020 9:24 IST
Ajit Agarkar, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Ajit Agarkar, Cricket news, India Cricket news, Sac
Image Source : GETTY IMAGES Shreyas Iyer 

भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए बेताब हैं। अय्यर पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में नंबर चार पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और आगे भी टीम के लिए ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं। वहीं कोरोना वायरस महामारी के कारण जब क्रिकेट पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है, ऐसे में अय्यर का मानना है कि उन्हें बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में भी मैच खेलने से भी कोई परहेज नहीं है।

अय्यर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरने के लिए बेताब हूं। आपको पता हैं क्रिकेट हमारे देश में एक धर्म की तरह है। अगर हम खेलने जाते हैं तो कम से कम लोग हमें टीवी पर देख पाएंगे। यह सबके लिए एक बहुत सकारात्मक शुरुआत होगी और साथ ही जनजीवन को समान्य बनाने में भी यह एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है। वहीं हम लॉकडाउन में फंसे लोगों का मनोरंजन भी कर सकते हैं।''

यह भी पढ़ें - रिद्धिमान साहा का छलका दर्द, बोले - 'जब टेस्ट क्रिकेट से धोनी ने लिया संन्यास तब मिला मौका'

अय्यर का मानना है कि 7-8 सप्ताह के ब्रेक के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी आसान नहीं होगा। वहीं स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच निक वेब और फील्डिंग कोच ने भी यह बात जाहिर की है।

उन्होंने कहा, ''हां, इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी से पहले हमें कुछ नेट सेशन की जरुरत पड़ेगी। इसके साथ ही हमें अपने फिटनेस पर भी कुछ दिनों के लिए काम करना पड़ेगा। हम लंबे अर्से बाद अपने हाथ में बल्ला थामेंगे। इसके साथ ही मैदान पर 140 की स्पीड से आती गेंद का सामना करना यह सब बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। हमें फिर से उसी लय में आने कुछ वक्त लग सकता है।''

अय्यर ने कहा क्रिकेट की वापसी से पहले हमें ट्रेनिंग सेशन की जरुरत पड़ेगी ताकि हम पूरी तरह से अपने आपको को इस खेल के लिए खुद ढाल पाएं और एक बार फिर से क्रिकेट को बहाल करें।

यह भी पढ़ें - कोरोना के बीच भारतीय क्रिकेटर एसोसिएशन ने अन्य खिलाड़ियों की मदद के लिए जमा किये 57 लाख

अय्यर ने कहा, ''यह किसी के लिए भी आसान नहीं होने वाला है। हालांकि हम सब पेशवर हैं और यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। हम सालों से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। ऐसे में हम जल्द ही खुद को उस माहौल में ढाल लेंगे। यह हम सब के लिए एक अच्छी चुनौती है कि हम मिलकर एक बार फिर से क्रिकेट को बहाल करें।''

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन देश में जारी लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई को इसे स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement