इंडियन टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा तो आजकल अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुज़र ही रही हैं लेकिन उनके शौहर शोएब मलिक के भी अब अच्छे दिन आ ही गए हैं। जहां सानिया वूमन्स डबल्स में मार्टिना हिंगिस के साथ नंबर-1 रैंकिंग पर चल रही हैं वहीं इस लेडी लक के चलते शोएब मलिक ने भी काफी लंबे अर्से बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में वापसी की है।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है। इससे पहले शोएब ने एक अप्रैल, 2014 को ढाका में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ आखिरी टी-20 मैच खेला था। जबकि उन्होंने आखिरी वनडे 2013 और आखिरी टेस्ट मैच साल 2010 में खेला।
दरअसल, जिम्बाव्वे के रूप में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मार्च 2009 के बाद से पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रही है। इस दौरे पर जिम्बाव्वे को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ दो टी-20 मैच भी खेलने हैं। इसी संक्षिप्त टी-20 सीरीज़ के लिए ही पीसीबी ने शोएब मलिक को 15 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में जगह दी है।
कमेंट्री से फिर क्रिकेट में वापसी
चूंकि शोएब मलिक काफी लंबे समय से अपनी घरेलू टीम से बाहर थे इसलिए उन्होंने क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए कमेंट्री का रुख़ भी किया। वर्ल्ड कप 2015 के दौरान शोएब मलिक मैच के दौरान टीवी चैनल पर हिंदी कमेंट्री भी करते दिखाई दिए। हालांकि क्रिकेट मैदान से निकलकर कमेंट्री स्टुडियो के इस सफर में उन्हें कोई खास कामयाबी या पहचान नहीं मिली। वहीं दूसरी उनकी मोहतरमा और इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा टेनिस कोर्ट पर एक के बाद एक झंडे गाड़ती नज़र आईं। मौजूदा साल यानी 2015 में सानिया अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट, मियामी ओपन, फैमिली सर्किल कप, बीएनपी पैरिबस ओपन की विजेता रह चुकी हैं वहीं उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी टेनिस कोर्ट पर जीत की इबारत लिखी।
अगली स्लाइड में जानिए, शोएब के साथ-साथ और किसने की है पाक टीम में वापसी?