Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आजतक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टी-20 क्रिकेट बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आजतक कोई खिलाड़ी नहीं बना पाया

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी 20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 03, 2018 23:37 IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

हरारे: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शोएब मलिक 100 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कदम रखते हुए यह मुकाम हासिल किया। हालांकि मलिक इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन ही बना सके। इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। 

मलिक के बाद उनके हमवतन शाहिद अफरीदी का नाम है, जिनके खाते में 99 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच दर्ज हैं। अफरीदी के बाद तीसरे नंबर पर भारत को टी-20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम हैं, जिन्होंने अभी तक 90 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। शोएब मलिक

शोएब मलिक

मंगलवार को वो अगर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं यह संख्या 91 हो जाएगी। 

अगले दो स्थानों पर पाकिस्तान के ही दो खिलाड़ी हैं। चौथे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं, जो 83 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जबकि पांचवें स्थान पर 82 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले उमर अकमल का नाम है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement