हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने अख्तर पर मानहानि का मुकदमा ठोका था। रिजवी का कहना था कि शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनके खिलाफ टिप्पणी की थी। अब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि पीसीबी के कानूनी सलाहकार से उन्हें एक नोटिस मिला है।
अख्तर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "तफज्जुल रिजवी से मुझे नोटिस मिला है जो झूठ और मनगढ़ंत बातों से भरा हुआ है। मैंने सलमान के नियाजी को अपना वकील नियुक्त किया है जो मेरी तरफ से नोटिस का मुंहतोड़ जवाब भेजेंगे। मैं रिजवी के अयोग्य काम को लेकर दिए गए अपने बयान पर टिका हुआ हूं।"
शोएब पाकिस्तान के विवादित बल्लेबाज उमर अकमल पर लगाये गए प्रतिबंध पर बोल रहे थे। पाकिस्तान बार काउंसिल भी उनके बयान से खफा है। काउंसिल ने एक बयान में कहा,‘‘कानूनी तबके को लेकर बयानबाजी करते समय शोएब अख्तर को एहतियात बरतनी चाहिये।’’
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने कुछ इस अंदाज में पत्नी अनुष्का शर्मा को किया बर्थडे विश
पीसीबी ने अख्तर के इस बयान पर कहा था,‘‘शोएब की भाषा अनुचित और अपमानजनक थी। सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं बोली जाती। पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया है।’’
शोएब ने उमर पर लगाये गए प्रतिबंध का विरोध किया था। उन्होंने रिजवी का उपहास करते हुए उनके अनुभव पर भी सवाल उठाये थे।