साल 2006 में टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज खेलने पाकिस्तान दौरे पर गई थी। जिसमें अंतिम व तीसरे कारची में खेले गए टेस्ट मैच में सबसे पहले इरफ़ान पठान ने पहले ओवर की तीन गेंदों में सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर शानदार हैट्रिक ली थी। हलांकि इसके बावजूद पाकिस्तान ने अपने घर में दमदार वापसी की और टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते इस सीरीज को भी भारत ने 1 - 0 से गंवा दिया था। इस तरह मैच के दौरान पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने पहली पारी में 4 विकेट झटके थे। जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिट बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को क्लीन बोल्ड किया था। जिस पर अब शोएब अख्तर ने कहा है की उस समय लक्ष्मण को समझ नहीं आ रहा था कि वो आसिफ की गेंदों का कैसे सामना करें।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के वीडियोकास्ट पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर और अख्तर के बीच बातचीत हुई। मांजरेकर ने पूछा, 'गेंदबाजी में सटीक आप प्रैक्टिस से बने या फिर आपके अंदर वो हमेशा से थी?' इसके जवाब में अख्तर ने कहा, 'यह टैलेंट होता है, सामान्य तौर पर यह जन्म के साथ से ही आपके अंदर होता है, फिर आपके अंदर गेंदबाजी सेंस हो या नहीं। जैसे कि मोहम्मद सामी और मोहम्मद आसिफ को ले लीजिए, अगर ये दोनों तेज गेंदबाज लंबे समय तक खेलते तो ये हर किस्म की गेंदबाजी कर पाते। दुनिया ने मुझे गेंदबाजी करते हुए देखा है। अगर आपको तेज गेंदबाजी की कला देखनी है तो आप मोहम्मद आसिफ को गेंदबाजी करते हुए देखिए, तब आप कहेंगे गेंदबाजी इसको कहते हैं। वीवीएस लक्ष्मण कराची टेस्ट में फ्रस्ट्रेट हो गए थे, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर करना क्या है। उन्हें वो गेंद समझ ही नहीं आ रही थीं, जो उन्हें फेंकी जा रही थीं।'
गौरलतब है कि लक्ष्मण उस मैच में पहली पारी में ओपनर के तौर पर उतरे और 19 रन बनाकर आउट हुए। जबकि राहुल द्रविड़ कप्तान थे। इस तरह अख्तर ने आगे कहा, "यही हाल एबी डिविलियर्स का भी था, तो गेंदबाजी करने की आर्ट भी टैलेंट है। बहुत सारे गेंदबाज आते हैं गेंदबाजी करते हैं और चले जाते हैं। आप प्रैक्टिस के साथ अपनी गेंदबाजी में सटीक हो सकते हैं, लेकिन सूझबूझ में नहीं।"
ये भी पढ़े : भारतीय तेज गेंदबाजी में क्रांति लाने वाले खिलाड़ी का लक्ष्मण ने किया खुलासा
बता दें कि उस मैच में आसिफ ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 599 रनों पर पारी घोषित की थी और भारत को 607 रनों का लक्ष्य दिया था। इस तरह भारत दूसरी पारी में 265 रनों पर ऑलआउट हो गया था और पाकिस्तान ने 341 रनों से मैच जीता था।