पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का ऐलान कर दिया है। वहाब के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी खुश हैं और उन्होंने कहा है कि वहाब इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बता दें, वहाब ने पिछले साल क्रिकेट के इस लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल ब्रेक लिया था। इस वजह से उन्हें पीसीबी ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था।
वहाब की तारीफ करते हुए शोएब अख्तर ने मंगलवाल को ट्विट किया,"खुद को टेस्ट क्रिकेट में उपलब्ध रखने के लिए मैं वास्तव में आपके फैसले की तारीफ करता हूं, वहाब रियाज। आप इंग्लैंड की परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इंशाअल्लाह।"
बता दें, वहाब ने पिछले दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी उपलब्धता का ऐलान करते हुए कहा था ‘‘पीसीबी ने मुझे इंग्लैंड में जरूरत पड़ने पर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिये कहा है । पाकिस्तान के लिये खेलना हमेशा मेरी प्राथमिकता रहा है तो मैने बिना सोचे हां कर दी।’’
34 साल के रियाज ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट में 83 विकेट लिये हैं।
ये भी पढ़ें - रमीज राजा ने मोहम्मद हफीज को दी थी संन्यास लेने की सलाह, अब मिला ये करारा जवाब
कल पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की अनुमति मिल गई है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के इस दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए पीसीबी ने 29 खिलाड़ियों का चयन किया है।
इस अनुमति के बारे में बताते हुए पीसीबी के सूत्र ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मनी को कहा कि पाकिस्तान टीम को टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना चाहिए क्योंकि लोग कोरोना वायरस महामारी के बावजूद क्रिकेट और अन्य खेल गतिविधियों को देखना चाहते हैं।’’
इंग्लैंड के इस दौरे पर पीसीबी खिलाड़ियों और अधिकारियों के परिवार को जाने की इजाजत नहीं देगा।
पाकिस्तान बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को साफ तौर पर कहा है कि उनके परिवार उनके साथ नहीं जा सकते क्योंकि वहां जाकर भी उन्हें अलग ही रहना पड़ेगा। पूरी टीम सितंबर में दौरा खत्म होने तक अपने परिवारों से मिल नहीं सकेगी।’’
सूत्र ने साथ ही कहा,‘‘बोर्ड ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि इंग्लैंड पहुंचते ही उन्हें बर्मिंघम में 14 दिन पृथक रहना होगा। इसके बाद मैनचेस्टर में वे चार सप्ताह जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास करेंगे।’’