Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शोएब अख्तर ने मानहानि के नोटिस का दिया करारा जवाब कहा, पीसीबी का कानूनी सलाहकार मांगे माफी

शोएब अख्तर ने मानहानि के नोटिस का दिया करारा जवाब कहा, पीसीबी का कानूनी सलाहकार मांगे माफी

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मानहानि के नोटिस करारा जवाब देते हुए पीसीबी के कानूनी सलाहकार से माफी मांगने के लिए कहा है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 13, 2020 12:02 IST
shoaib akhtar, pcb lawsuit shoaib akhtar, shoaib akhtar pcb, pcb defamation shoaib akhtar, shoaib ak- India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @SHOAIB100MPH shoaib akhtar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में शोएब पर पीसीबी के एक अधिकारी ने मानहानि  का मुकदमा किया था जिसमें उन्हें नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया था और अब शोएब ने इसका करारा जवाब देते हुए पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी से माफी मांगने के लिए कहा है।

तफज्जुल रिजवी द्वारा भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब देते हुए इसे शोएब ने उन पर लगे सभी तरह के आरोपों को ‘कानूनी रूप से दोषपूर्ण और गलत’ करार दिया और साथ ही इस तूफानी गेंदबाज ने रिजवी से ‘सार्वजनिक तौर पर अपमानित करने, बदनाम करने और उनका मजाक उड़ाने के लिये माफी मांगने को भी कहा। 

यह भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव पाया गया बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह कोच

शोएब ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘‘मैंने अपने चैनल पर जो भी कुछ कहा वह पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई के लिये कहा और बताया कि बोर्ड को किन चीजों में सुधार करने की जरूरत है। रिजवी के बारे में मैंने उनके साथ निजी बातचीत के आधार पर अपनी राय रखी थी। ’’ 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पीसीबी और रिजवी को लेकर मेरी टिप्पणी पीसीबी की कमियों और उसमें सुधार की उम्मीद को लेकर सार्वजनिक हित में दी गयी राय थी। ’’ 

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिजवी को ‘अयोग्य’ कहा था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में लंबे समय से कानूनी सलाहकार का काम संभाल रहे रिजवी ने अख्तर को मानहानि का नोटिस भेजा था। 

यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर टीम इंडिया के रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने दिया ये बड़ा बयान

अख्तर ने उमर अकमल पर तीन साल का बैन लगाने की भी आलोचना की थी। रिजवी ने अख्तर से बिना शर्त माफी मांगने और चैरिटी के लिये एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की थी जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

हालांकि इस पूरे मामले में कई पूर्व क्रिकेटर शोएब का साथ देते हुए दिखे और उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वह पीसीबी के कानूनी सलाहकार को करारा जवाब देंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement