कोरोनावायरस का कहर ने हर देश को अपने यहां लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में खेल जगत के खिलाड़ी पैसा, खाना या फिर कोई अन्य चीज दान कर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान द्वारा उस तोहफे को दान किया है जो उन्हें आईपीएल के दौरान मिला था। यह तोहफा एक गोल्डन हेल्मेट है जो शाहरुख खान ने अख्तर को आईपीएल में एक मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया था।
पाकिस्तान के टेनिस स्टार आइसम-उल-हक कुरैशी ने अख्तर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'शोएब अख्तर भाई यह खास हेलमेट दान देने के लिए शुक्रिया। इस हेलमेट को 15 साल पहले शाहरुख खान ने साइन करके आपको दिया था, जब आप मैन ऑफ द मैच बने थे।'
इसके जवाब में शोएब अख्तर ने लिखा 'आइसम-उल-हक कुरैशी आपका शुक्रिया, यह दान एक खास वजह के लिए है।'
इसके बाद पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी आइसम बुरी तरह ट्रोल हो गए। दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए 15 साल पहले आईपीएल लिख दिया। बता दें, आईपीएल 2008 में शुरू हुआ है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पहले ही आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।
देखें ट्वीट्स
हालांकि बाद में आइसम ने एक और ट्वीट कर अपनी गलती को सुधारा था। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा था '12 साल पहले।'
बता दें, ये वो मैच था जिसमें शोएब अख्तर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इस मैच में केकेरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए थे जिसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 110 रन पर ही ढेर हो गई थी।