Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शोएब अख्तर ने दान किया आईपीएल में शाहरुख खान द्वारा दिया हुआ ये खास गिफ्ट, ट्विटर पर बना मजाक

शोएब अख्तर ने दान किया आईपीएल में शाहरुख खान द्वारा दिया हुआ ये खास गिफ्ट, ट्विटर पर बना मजाक

कोरोना के खिलाफ जंग में शोएब अख्तर ने उस हेल्मेट को दान किया है जो उन्हें आईपीएल के दौरान शाहरुख खान ने गिफ्ट किया था।

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 17, 2020 15:24 IST
Shoaib Akhtar donated this special gift given by Shahrukh Khan in IPL, joke made on Twitter
Image Source : GETTY IMAGES Shoaib Akhtar donated this special gift given by Shahrukh Khan in IPL, joke made on Twitter

कोरोनावायरस का कहर ने हर देश को अपने यहां लॉकडाउन लगाने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में खेल जगत के खिलाड़ी पैसा, खाना या फिर कोई अन्य चीज दान कर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बॉलीवुड किंग शाहरुख खान द्वारा उस तोहफे को दान किया है जो उन्हें आईपीएल के दौरान मिला था। यह तोहफा एक गोल्डन हेल्मेट है जो शाहरुख खान ने अख्तर को आईपीएल में एक मैन ऑफ द मैच बनने के बाद दिया था। 

पाकिस्तान के टेनिस स्टार आइसम-उल-हक कुरैशी ने अख्तर के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'शोएब अख्तर भाई यह खास हेलमेट दान देने के लिए शुक्रिया। इस हेलमेट को 15 साल पहले शाहरुख खान ने साइन करके आपको दिया था, जब आप मैन ऑफ द मैच बने थे।' 

इसके जवाब में शोएब अख्तर ने लिखा 'आइसम-उल-हक कुरैशी आपका शुक्रिया, यह दान एक खास वजह के लिए है।'

इसके बाद पाकिस्तानी टेनिस खिलाड़ी आइसम बुरी तरह ट्रोल हो गए। दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए 15 साल पहले आईपीएल लिख दिया। बता दें, आईपीएल 2008 में शुरू हुआ है और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पहले ही आईपीएल में खेलने का मौका मिला था।

देखें ट्वीट्स

हालांकि बाद में आइसम ने एक और ट्वीट कर अपनी गलती को सुधारा था। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा था '12 साल पहले।'

बता दें, ये वो मैच था जिसमें शोएब अख्तर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 11 रन देकर 4 विकेट झटके थे। इस मैच में केकेरआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए थे जिसके जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 110 रन पर ही ढेर हो गई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement