Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पत्नी को मंगलसूत्र पहनाते हुए शिवम दुबे ने शेयर की फोटो... फिर कही रोमांटिक बात

पत्नी को मंगलसूत्र पहनाते हुए शिवम दुबे ने शेयर की फोटो... फिर कही रोमांटिक बात

शिवम ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वे अपनी पत्नी को मंगलसूत्र पहना रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : July 18, 2021 8:57 IST
shivam dube shares a news pic with wife and writes romantic...
Image Source : INSTAGRAM HANDLE/@DUBESHIVAM shivam dube shares a news pic with wife and writes romantic caption

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुंबई में प्राइवेट वेडिंग कर ली है। उन्होंने ये खुशखबरी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है।

उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन लिखा, "हमने एक दूसरे से प्यार से प्यार किया जो प्यार से भी बढ़कर था... और अब हमारा फॉरएवर शुरू होता है। जस्ट मैरीड... 16-07-2021"

इस पोस्ट के बाद शिवम ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वे अपनी पत्नी को मंगलसूत्र पहना रहे हैं। उन्होंने साथ ही बहुत रोमांटिक कैप्शन लिखा, "जिंदगी तब खुबसूरत होती है… जब जिंदगी को खुबसूरत बनाने वाली साथ हो।"

आपको बता दें कि शिवम दुबे ने अपनी पहली रणजी ट्रॉफी में ही सबका ध्याना आकर्षित कर लिया था। उन्होंने 23 विकेट और 632 रन बनाए थे। दुबे की हार्ड हिटिंग और गेंदबाजी उनको घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम का एक अटूट हिस्सा बनाती है।

IND vs SL: मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हैं क्रुणाल पांड्या, फोटो शेयर कर कही दिल की बात!

उनको आरसीबी ने साल 2019 में 5 करोड़ रुपयों में खरीदा था। लेकिन वे प्रवाभी साबित नहीं हो सके उसके बाद वे अंतरराष्ट्रीय में भी फेल हुए। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें सिर्फ 105 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं। वे आखिरी बार भारतीय जर्सी में फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते दिखे थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement