Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन की धमाकेदार वापसी, वनडे में जड़ा 28वां अर्द्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिखर धवन की धमाकेदार वापसी, वनडे में जड़ा 28वां अर्द्धशतक

तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार वापसी करते हुए भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 91 गेंद में 74 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 14, 2020 16:15 IST
shikhar dhawan, 1st ODI, ind vs aus, india vs australia, 1st ODI against australia, shikhr dhawan co
Image Source : AP Shikhar Dhawan 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। धवन 91 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। वनडे फॉर्मेट में धवन का यह 28वां अर्द्धशतक था।

धवन पिछले साल अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलकर चोटिल हो गए थे जिसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। हालांकि धवन ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी करते हुए दो मैचों में 84 रन बनाए जिसमें एक अर्द्धशतकीय पारी भी शामिल था।

इसके साथ ही धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन ने अपने 25वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस दौरान धवन का औसत 43.70 का रहा है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार पारियों में यह तीसरा मौका है जब धवन ने 50 से अधिक रन बनाए हैं।  इस दौरान 74 रनों की इस पारी के अलावा धवन ने 143 और 117 रनों की पारी खेली।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement