भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में पिछले काफी समय से रोहित शर्मा और शिखर धवन सलामी बल्लेबाजी करते हुए आ रहे हैं। वनडे क्रिकेट में 16 बार ऐसा हुआ है जब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 से अधिक रन की साझेदारी हुई है और इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व सलामी जोड़ी एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की बराबरी की हुई है। सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के नाम है, इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के नाम 21 शतकीय साझेदारियां हैं।
रोहित शर्मा के साथ इतने अच्छे तालमेल के साथ लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के पीछे शिखर धवन ने ट्रस्ट फैक्टर यानी दोनों खिलाड़ियों के बीच विश्वास को बताया है।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव पर धवन ने कहा "मैं उसे तब से जानता हूं जब हम अंडर 19 क्रिकेट खेलते थे। वो मेरे से एक दो साल छोटा था और हम एक साथ कैंप किया करते थे। हमें एक दूसरे पर विश्वास है और हम अच्छे दोस्त भी है, जो हमारे बहुत काम आती है।"
ये भी पढ़ें - जब तक कोरना की 'वैक्सीन' नहीं बन जाती तब तक क्रिकेट होगा काफी अलग - राहुल द्रविड़
धवन ने आगे कहा "जब सब कुछ सही चल रहा होता है तो यह आपमें सकारात्मक ऊजा लाता है। जब मुझे बल्लेबाजी करने में दिक्कत होती है तो उससे (रोहित) पूछता हूं। मैदान के बीच में हमारी काफी बातें होती है। हम साल में 230 दिन एक साथ यात्रा करते हैं। इस वजह से पूरी टीम इंडिया एक बड़ा परिवार है।"
बता दें, 2013 से धवन और रोहित शर्मा ने 107 वनडे मैचों में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की है। इस दौरान दोनों के बीच 16 शतकीय और 14 अर्धशतकीय साझेदारी हुई है। सलामी बल्लेबाजी करते हुए इन दोनों के नाम कुल 4802 रन दर्ज है और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सलामी जोड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इस सूची में 6609 रनों के साथ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी शीर्ष पर हैं।
बात टी20 क्रिकेट की करें तो इस फॉर्मेट में रोहित और धवन की जोड़ी सबसे सफल जोड़ी है। इन दोनों खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 52 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सबसे अधिक 1743 रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों के बीच 4 शतकीय और 7 अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई।