Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर ने ट्वीट कर दी अपनी मां की तबीयत की जानकारी

शिखर ने ट्वीट कर दी अपनी मां की तबीयत की जानकारी

शिखर ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'मां ठीक हो रही हैं, उनका स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर है।'

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 05, 2017 12:45 IST
shikhar dhawan
shikhar dhawan

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन पांचवे वनडे से पहले ही श्रीलंका दौरा बीच में छोड़कर अपनी बीमार मां को देखने भारत लौट आए थे। जिसकी वजह से वो आखिरी वनडे में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वहीं शिखर धवन 6 सितंबर को होने वाले एकलौते टी 20 मैच में भी शामिल नहीं होंगे।

 

धवन ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी मां की तबीयत के बार में अपडेट किया। उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा है - मां ठीक हो रही हैं, उनका स्वास्थ्य पहले की तुलना में बेहतर है, आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद।

शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी से ही जबरदस्त फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 358 रन बनाए थे। वनडे में भी शिखर की यही जबरदस्त फॉ़र्म जारी रही। श्रीलंका के खिलाफ 4 वनडे मैचों में शिखर धवन ने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर के बल्ले से 1 शतक भी निकला है। जबकि इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सिरीज में भी उनके बल्ले से जमकर रनों की बारिश हुई थी

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement