Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर धवन का हुआ तलाक, पत्नी आयशा मुखर्जी ने इस भावुक पोस्ट के जरिए की पुष्टि

शिखर धवन का हुआ तलाक, पत्नी आयशा मुखर्जी ने इस भावुक पोस्ट के जरिए की पुष्टि

2012 में धवन और आयशा शादी के बंधन में बंधे थे और 2014 में इस दंपत्ति ने बेटे को जन्म दिया था। शादी के 9 साल बाद उनका यह फैसला काफी चौंका देने वाला है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 07, 2021 21:32 IST
Shikhar Dhawan's divorce, wife Ayesha Mukherjee confirmed through this emotional post- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/SHIKHARDOFFICIAL Shikhar Dhawan's divorce, wife Ayesha Mukherjee confirmed through this emotional post

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है। आयशा ने इसकी जानकारी अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी। 2012 में धवन और आयशा शादी के बंधन में बंधे थे और 2014 में इस दंपत्ति ने बेटे को जन्म दिया था। शादी के 9 साल बाद उनका यह फैसला काफी चौंका देने वाला है। हालांकि धवन का इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

आयशा ने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था। मुझे काफी कुछ साबित करना था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था। मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया। मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं। मैं तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया। पहली बार जब मेरा तलाक हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं नाकाम हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सबको नीचा दिखाया है और स्वार्थी जैसा भी लगा। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को नीचा दिखा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया। तलाक काफी गंदा शब्द था।"

आयशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से हुई थी। आयशा की उस शादी से दो बेटियां हैं। उनकी पहली बेटी साल 2000 में हुई जिसका नाम आलिया है। फिर आयशा ने अपनी दूसरी बेटी को साल 2005 में जन्म दिया था। उनकी दूसरी बेटी का नाम रिया है।

आपको बता दें कि आयशा और धवन की लवस्टोरी फेसबुक के जरिए शुरू हुई थी। दोनों के बीच हरभजन सिंह म्यूचुअल फ्रेंड थे। दोनों ने फेसबुक पर खूब चैटिंग की और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी ली।

धवन के क्रिकेट करियर की बात करें तो धवन भारतीय टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। वे अब आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा लेग 19 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

जुलाई में धवन की कप्तानी में सीमित ओवरों की भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement